CG Bastar University Assistant Professor Recruitment 2024 – छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के अंतर्गत प्राध्यापक , सहायक प्राध्यापक और एसोसिएट प्राध्यापक के विभिन्न पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। निर्धारित अर्हता रखने वाले छत्तीसगढ़ सहित भारत देश के अभ्यर्थी दिए गए भर्ती विज्ञापन अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है।
उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक एवं अर्हताधारी अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले बस्तर विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। SMKBV Recruitment 2023 – 24 के अंतर्गत आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने से पहले विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में से सभी आवश्यक अर्हता जैसे – आयु सीमा , आवेदन की प्रक्रिया , वेतनमान , शैक्षणिक अर्हता सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का अध्ययन करने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।
ऑनलाइन आवेदन के बाद हार्ड कॉपी जमा करना अनिवार्य
शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय के अंतर्गत सहायक प्राध्यापक , एसोसिएट प्राध्यापक और प्राध्यापक के पदों में नौकरी हेतु आवेदन करने के अर्हताधारी अभ्यर्थियों को अंतिम तिथि 08 मई 2024 तक अनिवार्य रूप आवेदन करने होने। इसके आलावा हार्ड कॉपी को स्वप्रमाणित करते हुए दिए गए पते पर पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजना होगा। आरक्षणवार पद विवरण सहित अन्य सभी जानकारी की सही एवं सटीक अध्ययन हेतु अंत तक अवश्य पढ़ें।
शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय SMKBV Recruitment 2023 – 24 भर्ती विवरण
संस्था का नाम – शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय
पद का नाम –
प्राध्यापक – 10 पद
एसोसिएट प्रोफ़ेसर – 19 पद
सहायक प्राध्यापक – 30 पद
कुलपद – 59
वेतनमान – चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर प्रतिमाह निम्नानुसार वेतनमान भुगतान किया जाएगा –
प्राध्यापक – 144200 – 218200 रु. लेवल – 14
एसोसिएट प्रोफ़ेसर – 131400 – 217100 रु. लेवल – 13 A
सहायक प्राध्यापक – 57700 – 182400 रु. लेवल – 10
शैक्षणिक अर्हता – उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातकोत्तर की उपाधि / पीएचडी एवं यूजीसी के गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक अर्हता होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा दी गई विभागीय विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें।
आयु सीमा – आवेदन करने वाले आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा 01.01.2023 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष होने चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी।
आवेदन शुल्क परीक्षा – उक्त भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले आवेदकों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा –
सामान्य वर्ग – 1500 रु.
अन्य पिछड़ा वर्ग – 500 रु.
अनु.जाति – 500 रु.
अनु. जनजाति – 500 रु.
दिब्यांग वर्ग – 500 रु.
महत्वपूर्ण तिथियां –
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक संशोधित तिथि – 19 अप्रैल 2024 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम संशोधित तिथि – 08 मई 2024
आवेदन की प्रिंट आउट एवं दस्तावेज की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि – 17 मई 2024
विभागीय विज्ञापन एवं आदेश