सहायक प्राध्यापक के 2169 पदों में भर्ती की तैयारी

CG Assistant Professor Bharti 2024 – छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में नौकरी का इंतज़ार कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश में सहायक प्राध्यापक और प्राध्यापक के 2169 पदों में भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वित्त विभाग को 2169 पदों में भर्ती का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जा चूका है। विषयवार रिक्त पदों की जानकारी सहित पूर्ण विवरण के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

छत्तीसगढ़ के शासकीय कालेजों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के साथ ही प्रोफ़ेसर के भी कई पद खाली है। इन पदों को भरने के लिए वित्त विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग वित्त विभाग को भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा है वित् विभाग से भी जल्द अनुमति मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है। वित्त विभाग से अनुमति मिलते ही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

नए सिरे से भर्ती की तैयारी शुरू

राज्य में सहायक प्राध्यापक के 1300 पदों में भर्ती के लिए 2019 में वेकेंसी आई थी , लेकिन विभिन्न कारणों से यह भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई थी। अब उच्च शिक्षा विभाग एक बार फिर नए सिरे से 2169 पदों में सहायक प्राध्यापक एवं प्राध्यापक भर्ती की तैयारी शुरू की है। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े हुए 649 महाविद्यालय है। इन सभी कालेजों में 5315 पद रिक्त है।

भर्ती हेतु विषयवार रिक्त पद

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वित्त विभाग को भेजी गई जानकारी अनुसार विषयवार निम्न पदों में भर्ती की जाएगी –

विषयरिक्त पदों की संख्या
हिंदी170
अंग्रेजी172
राजनीती शास्त्र130
अर्थशास्त्र92
समाजशास्त्र128
इतिहास51
भूगोल83
फिजिक्स151
गणित178
केमिस्ट्री169
बॉटनी164
जूलॉजी170
कंप्यूटर साइंस29
माइक्रोबायोलॉजी11
बायोटेक्नोलॉजी12
जिओलॉजी20
कामर्स260
विधि38
गृह विज्ञान16
लोक प्रशासन08
मनोविज्ञान11
सूचना प्रौद्योगोकि10

वित्त विभाग से अनुमति मिलते ही शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग वित्त विभाग से उक्त पदों में भर्ती हेतु अनुमति मांगी है। राज्य में वहीँ राज्य पात्रता परीक्षा / सेट परीक्षा भी आयोजित होने वाली है। उम्मीद है सेट परीक्षा के जस्ट बाद ही सहायक प्राध्यापक और प्राध्यापक के पदों में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस वेबसाइट – www.nayayojna.in पर नियमित विजिट करते रहें।

Leave a Comment