बिजली बिल में कितना छूट मिला , कैसे देखें

बिजली बिल में कितना छूट मिलता है , मुख्य मंत्री हाफ बिजली योजना क्या है , बिजली बिल में छूट की जानकारी को कैसे देखें , छ.ग. मोर बिजली एप्प क्या है , CG More Bijali App , बिजली बिल सब्सिडी कैसे देखें

बिजली बिल में प्राप्त छूट को कैसे देखें – छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा राज्य के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दे रही है। इस योजना के तहत 400 यूनिट तक के बिजली खपत पर उपभोक्ताओं को केवल आधी बिजली बिल ही जमा करनी होती है , आधी बिल इस योजना के तहत माफ़ हो जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम राज्य सरकार के बिजली बिल हाफ योजना के तहत आपको प्रति माह बिल में मिलने वाले छूट की जानकारी को मोबाइल से कैसे देख सकते है उसकी सम्पूर्ण जानकारी बताएंगे।

Bijali Bill Half Yojana Chhattisgarh राज्य सरकार के द्वारा राज्य के गरीब , मध्यम वर्गीय एवं बीपीएल , एपीएल परिवारों को बिजली बिल में राहत प्रदान करने के उद्देश्य से बिजली बिल हाफ योजना का क्रियान्वयन कर रही है। इस योजना के तहत घरेलु उपभोक्ताओं को 400 यूनिट के बिजली खपत पर 50 फ़ीसदी की छूट दी जा रही है। बिजली बिल हाफ योजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना से राज्य के करीब 40 लाख बिजली उपभोक्ताओं को प्रति माह राहत प्रदान किया जा रहा है। बिजली बिल हाफ योजना की शुरुआत प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल ने मार्च 2019 से किया था।

बिजली बिल हाफ योजना Highlights

योजना का नाम - छ.ग. बिजली बिल हाफ योजना 

योजना प्रारम्भ हुआ – मार्च 2019 से

किसने शुरू किया - माननीय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 

विभाग – छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी लिमिटेड / सीएसपीडीसीएल

उद्देश्य - घरेलु उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 50 फ़ीसदी की छूट प्रदान करना 

राज्य – छत्तीसगढ़

लाभार्थी - राज्य के करीब 40 लाख घरेलु बिजली उपभोक्ता 

बिजली बिल में कितना छूट मिला ,, ऐसे देखें जानकारी

  • बिजली बिल हाफ योजना के तहत राज्य के करीब 40 लाख घरेलु उपभोक्ताओं को प्रति माह बिजली बिल में 50 फ़ीसदी की छूट दी जाती है , यदि आप हाफ बिजली बिल योजना के तहत माह वार प्राप्त छूट की राशि को जानना चाहते है तो नीचे दी गई जानकारी का क्रमशः पालन करें।
  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर मोर बिजली एप्प को इंस्टाल करें। मोर बिजली एप्प को इंस्टाल करने के लिए प्ले स्टोर में मोर बिजली अथवा More Bijali लिख कर सर्च करें।
  • More Bijlai CSPDCL को इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करें। बीपी नंबर या उपभोक्ता नंबर को मोबाइल नंबर से लिंक की जानकारी पूछेगी। यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बिजली बिल से लिंक हो तो हाँ को अन्यथा नहीं को टच करें।
  • यदि आपका मोबाइल नंबर बीपी / उपभोक्ता नंबर से लिंक न हो तो तत्काल ओटीपी प्राप्त कर तुरंत लिंक कर लें। लिंक करने के बाद पुनः मोर बिजली एप्प को ओपन करें।
  • मोर बिजली एप्प को ओपन करते ही आपके सामने बिजली बिल , बिल की गणना , टैरिफ , बिजली खपत पैटर्न , बिल विवरण , बिजली बिल भुगतान , योजना में प्राप्त छूट सहित और कई ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • अब आपको योजना में प्राप्त छूट को ओपन करना होगा। योजना में प्राप्त छूट को ओपन करते ही आपके सामने पिछले 6 माह का विवरण (छ.ग. शासन द्वारा पिछले 6 माह में घरेलु उपभोक्ताओं को दी जा रही छूट का विवरण ) दिखाई देने लगेगी।

बिजली बिल योजना में छूट हेतु आवश्यक शर्तें

  • आवेदक घरेलु बिजली उपभोक्ता हो।
  • आवेदक का मीटर स्थायी हो। टीसी मीटर अथवा अस्थायी कनेक्शन पर छूट प्राप्त नहीं होगा।
  • आवेदक का प्रति माह बिजली खपत 400 यूनिट से अधिक न हो।
  • बिजली खपत 400 यूनिट से अधिक होने पर अतिरिक्त यूनिट का अलग से चार्ज लगेगा।
  • बिजली बिल का नियमित समय से पहले भुगतान होता हो।
  • पिछले दो माह से अधिक का बिजली बिल बकाया न हो।
  • दो माह से अधिक बिजली के बिल बकाया होने पर छूट का लाभ नहीं मिलेगा।

सारांश – बिजली बिल हाफ योजना के तहत घरेलु उपभोक्ताओं को मिलने वाले प्रति माह छूट की जानकारी को हमने विस्तार से बताया है। आप भी बिजली बिल में छूट की जानकारी को जानना चाहते है तो मोर बिजली एप्प डाउनलोड कर बिजली बिल में छूट की जानकारी से लेकर माहवार बिल की जानकारी , खपत पैटर्न , भुगतान किये गए बिल का विवरण , बिजली बंद होने की शिकायत सहित अन्य कई जानकारी प्राप्त कर सकते है। कृपया इस जानकरी को अन्य लोगो तक अवश्य शेयर करें ,,,, धन्यवाद।

बिजली बिल छूट की जानकारी FAQ / अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Que 1 – बिजली बिल हाफ योजना क्या है ?

Ans – बिजली बिल हाफ योजना के तहत घरेलु उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक के खपत पर 50 फ़ीसदी की छूट दी जाती है।

Que 2 – बिजली बिल हाफ योजना का लाभ कौन – कौन ले सकता है ?

Ans – बिजली बिल हाफ योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के 40 लाख घरेलु उपभोक्ता ले सकते है।

Que 3 – कितने यूनिट तक बिजली बिल में छूट मिलती है ?

Ans – हाफ बिजली योजना के तहत 400 यूनिट तक के बिजली खपत पर 50 फ़ीसदी की छूट ली जा सकती है।

Que 4 – बिजली बिल में छूट के लिए क्या स्थाई कनेक्शन होना अनिवार्य है ?

Ans – जी हाँ , बिजली बिल हाफ योजना का लाभ लेने के लिए स्थायी कनेक्शन होना अनिवार्य है। अस्थायी या टीसी कनेक्शन पर छूट नहीं मिलेगी।

Que 5 – मोर बिजली एप्प क्या है ?

Ans – मोर बिजली एप्प एक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसके माध्यम से आप घर बैठे बिजली बिल का भुगतान, छूट की जानकारी , खपत पैटर्न की जानकारी , नया कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन , बिजली बंद की शिकायत सहित कई जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अन्य जानकारी इसे भी अवश्य देखें

ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कैसे करें।

मोबाइल से बिजली बिल का भुगतान कैसे करें।

मुख्य मंत्री मितान योजना क्या है।

अपने गांव की मतदाता सूचि कैसे डाउनलोड करें।

फ्री गैस सिलेंडर कैसे मिलेगा , तत्काल करें आवेदन।

Leave a Comment