APL , BPL राशन कार्ड का नवीनीकरण कैसे करें

नया राशन कार्ड कैसे मिलेगा , राशन कार्ड नवीनीकरण एप कैसे डाउनलोड करें , राशन कार्ड का रिन्यूअल कैसे करें, मोबाइल से राशन कार्ड का नवीनीकरण कैसे करें , CG Ration Card Renewal App Download , CG Ration Card Navinikaran App Download

महतारी वंदन योजना मोबाइल एप डाउनलोड करें।

APL , BPL राशन कार्ड का नवीनीकरण कैसे करें – राज्य में खाद्य विभाग के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित सभी एपीएल और बीपीएल सहित सम्पूर्ण राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है। यदि आपके घर परिवार में एपीएल , बीपीएल , दिब्यांग या निराश्रित किसी भी प्रकार का राशन कार्ड हो यो उसका तत्काल नवीनीकरण मोबाइल एप के माध्यम से कर लेवें। राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण की तिथि 25 जनवरी से 15 फरवरी तक निर्धारित किया है। 25 जनवरी से लेकर आज दिनांक तक प्रति दिन लगभग 3 से 4 लाख लोग राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर रहे है।

राज्य सरकार पुराने राशन कार्ड को बदल रही है। प्रदेश में लगभग अलग – अलग प्रकार के 77 लाख राशन कार्ड संचालित है। सभी राशन कार्डों पर पूर्ववर्ती सरकार के मुख्य मंत्री और खाद्य मंत्री की तस्वीर लगी है। राज्य सरकार बदलने के बाद वर्तमान मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय और खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल की चित्र लगेगी। राशन कार्ड बदलने के साथ – साथ राशन कार्ड का नवीनीकरण भी चल रहा है , जिससे राज्य में संचालित सभी वैध राशन कार्डों की संख्या सामने आ जाएगी। साथ ही साथ प्रदेश के लगभग 77 लाख राशन कार्ड हितग्राहियों को नए राशन कार्ड भी मिल जाएगी।

महतारी वंदन योजना आवेदन मोबाइल एप।

राशन कार्ड नवीनीकरण एप यहाँ से डाउनलोड करें।

Ration Card Renewal App apk File 2024 यहाँ से इंस्टाल करें।

बिना मोबाइल के राशन कार्ड का नवीनीकरण ऐसे करवाएं।

एपीएल राशन कार्ड धारियों को प्रदेश में 10 रु. किलो के हिसाब से चावल दिया जाता है। वहीँ बीपीएल सहित अन्य प्रकार के राशन कार्डधारी हितग्राहियों को वर्तमान में बिलकुल मुफ्त में खाद्य सामग्री दिया जा रहा है। वर्तमान में एपीएल राशन कार्डधारियों को नए राशन कार्ड के लिए 10 रु. शुल्क भुगतान करने होंगे। वहीँ एपीएल के अतिरिक्त अन्य राशन कार्ड धारियों को बिलकुल मुफ्त में नया राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा यदि आपके पास एपीएल , बीपीएल अथवा अन्य कोई भी राशन कार्ड है तो नीचे दिए जानकारी अनुसार अपने मोबाइल पर राशन कार्ड का नवीनीकरण स्वयं घर बैठे कर सकते है।

APL , BPL राशन कार्ड का नवीनीकरण कैसे करें

घर बैठे राशन कार्ड का नवीनीकरण के लिए सबसे पहले आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल हो। राशन कार्ड नवीनीकरण एंड्राइड मोबाइल की आवश्यकता होगी। इसी मोबाइल पर आप एप इंस्टाल करके राशन कार्ड का नवीनीकरण आवेदन स्वयं कर सकते है। राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए सबसे पहले आप खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट – https://khadya.cg.nic.in पर जाएं और और राशन कार्ड नवीनीकरण एप्प डाउनलोड कर लेवें।

राशन कार्ड नवीनीकरण एप को मोबाइल में यहाँ से इंस्टाल करें।

  • मोबाइल एप्प्लिकशन डाउनलोड करने के बाद पुराने राशन कार्ड में दी गई क्यूआर कोड को स्केन करें। स्केन करने के बाद नवीनीकरण हेतु इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत करें।
  • क्यूआर कोड स्केन करते ही राशन कार्ड में दर्ज सभी जानकारी , ई – केवायसी की स्थिति सहित सभी विभागीय डेटाबेस से तत्काल प्रदर्शित होने लगेगी। क्यूआर कोड स्केन नहीं होने के स्थिति में होने पर राशन कार्ड क्रमांक और मोबाइल नंबर से इलेक्ट्रानिक आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
  • राशन कार्डधारी मुखिया अथवा सदस्य के ई – केवायसी पूर्ण होने की स्थिति में नवीनीकरण हेतु आवेदन के बटन को क्लीक कर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
  • इस प्रक्रिया को पूर्ण करते ही आवेदक को आवेदन सफलतापूर्वक करने की जानकारी और 30 दिवस के भीतर नवीनीकृत राशन कार्ड जारी होने की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। शेष आगामी कार्यवाही वर्तमान में राशन कार्ड जारी करने हेतु प्रक्रिया के अनुसार पीडीएफ निर्माण , राशन कार्ड में प्राधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर के उपरांत नवीनीकृत राशन कार्ड जारी की जाएगी।
  • यदि आपके पास स्वयं की मोबाइल नहीं है या आपको आवेदन करना नहीं आता तो राशन दूकान पर जाकर भी अपना राशन कार्ड का नवीनीकरण हेतु आवेदन कर सकते है। सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कुछ दिनों के अंदर आपको पंचायत या नगरीय निकाय द्वारा नया राशन कार्ड दिया जाएगा।

राशन कार्ड नवीनीकरण समय सीमा

राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड नवीकरण और नए राशन कार्ड के वितरण हेतु समय सीमा निर्धारित किया है। निर्धारित समय के अंदर ही राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जाएगा। नवीकरण की तारीख निकलने के बाद पुराने राशन कार्ड रद्द हो जायेंगे और नवीनीकरण आवेदन नहीं करने वाले आवेदकों के नए राशन कार्ड भी नहीं बन पाएंगे। अतः 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप से राशन कार्ड का नवीनीकरण करवाएं।

नवीनीकरण हेतु मोबाइल से आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 25 जनवरी 2024 से

नवीनीकरण हेतु मोबाइल से आवेदन की अंतिम तिथि – 15 फरवरी 2024 तक

नया राशन कार्ड वितरण तिथि – 01 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक

वेदन का प्रकार – ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (मोबाइल नहीं होने पर राशन दुकान में ऑफलाइन आवेदन)

नया राशन कार्ड हेतु शुल्क – एपीएल राशन कार्ड 10 रु. अन्य सभी राशन कार्ड हेतु पूर्णतः निःशुल्क

सारांश – आज के इस आर्टिकल में हमने एपीएल , बीपीएल राशन कार्ड का नवीनीकरण कैसे करें उसकी जानकारी के साथ – साथ नवीनीकरण हेतु मोबाइल एप कैसे इंस्टाल करें , उसकी लिंक भी इस आर्टिकल में उपलब्ध कराया है। कृपया इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया अन्य लोगो को भी अवश्य शेयर करें ,,,,, धन्यवाद।

अन्य जानकारी इसे भी अवश्य देखें

महतारी वंदन योजना का फार्म कैसे भरें।

नवीनीकरण के बाद नया राशन कार्ड कैसे मिलेगा।

इन किसानों के लोन हुए माफ़ ,, ऐसे देखें सूचि।

नवीनीकरण नहीं करने पर रद्द हो जाएगी राशन कार्ड , तत्काल ऐसे करें आवेदन।

Leave a Comment