मतदान केंद्र अनुसार मतदाता सूचि कैसे डाउनलोड करें , अपने गांव की वोटर लिस्ट को कैसे डाउनलोड करें , गांव की पूरी मतदाता सूचि कैसे डाउनलोड करे , मतदाता सूचि में अपना नाम कैसे देखें , फोटो युक्त मतदाता सूचि कैसे डाउनलोड करे , Apane Ganv Ki Voter List Kaise Download Kare , Apane Ganv Ki Puri Matadata Suchi Kaise Download Kare , मतदाता सूचि पीडीएफ कैसे डाउनलोड करे , Matadata Suchi pdf Kaise Download Kare , Ganv Ki Voter List pdf Kaise Download Kare , CG Matadata Suchi Kaise Download Kare , CG Voter List Kaise Download Kare , Matadata Suchi Me Apana Name Kiase Dekhen
छत्तीसगढ़ बोर्ड टॉपरों को मिलेगी स्कूटी और बाइक।
महतारी वंदन फ़ाइनल लिस्ट में आपका नाम है या नहीं ऐसे देखें।
महतारी वंदन आवेदन एप इंस्टाल करें।
अपने गांव की मतदाता सूचि कैसे डाउनलोड करे – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचि को ऑनलाइन देखने और पूरी सूचि को डाउनलोड करने की व्यवस्था दी गई है। आप मतदान केंद्र क्रमांक या गांव के नाम अनुसार पूरी वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते है। मतदाता सूचि की लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। यदि आप अपने नाम को अपने ग्राम की मतदाता सूचि में देखना या ढूंढना चाहते है तो बहुत ही आसानी से अपना तथा अपने परिवार की सदस्यों के नाम को देख सकते है।
वहीँ यदि आप अपने गाँव की पूर्ण सूचि को डाउनलोड करना चाहते है तो भी अपने गांव की मतदाता सूचि को डाउनलोड कर सकते है। इस आर्टिकल में हम अपने गांव की मतदाता सूचि को कैसे डाउनलोड करे / मतदान केंद्र अनुसार मतदाता सूचि कैसे डाउनलोड करें उसकी पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गई है। आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल पर अपने गाँव की वोटर लिस्ट को डाउनलोड कर पाएंगे।
मतदाता सूचि में नाम होना क्यों है जरुरी
यदि आपकी उम्र 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक है तो आपका नाम मतदाता सूचि में होना अनिवार्य है। मतदाता सूचि में नाम होने पर ही आप निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले पायेंगे। वैसे प्रति वर्ष हर छः – छः माह में मतदाता सूचि संधारण करने का कार्य बीएलओ / बूथ लेवल ऑफिसर और तहसील कार्यालय के माध्यम से किया जाता है।
यदि आप अपने नाम को मतदाता सूचि में पहली बार जोड़ने के लिए आवेदन किया है और आपका नाम सूचि में शामिल हुआ है या नहीं इसकी जानकारी के लिए आप पुरे गांव की पूरी मतदाता सूचि को डाउनलोड कर अध्ययन कर सकते है। पंचायत चुनाव , विधान सभा चुनाव और लोक सभा चुनावों में मतदान करने के लिए मतदाता सूचि ने आपका नाम होना जरुरी होता है।
वोटर लिस्ट / मतदाता सूचि का महत्त्व
- मतदाता सूचि एक दस्तावेज है जो किसी विशेष निर्वाचन क्षेत्र के लिए पंजीकृत मतदाताओं के नामों को सूचि बद्ध करता है।
- मतदाता सूचि में किसी भी प्रकार से भेदभाव नहीं किया जाता , मतदाता सूचि में दर्ज सभी व्यक्तियों को वोट डालने का बराबर का अधिकार होता है।
- मतदाता सूचि के कारण ही चुनाव बगैर विवाद के संपन्न कराया जा सकता है। मतदाता सूचि से बोगस वोट डालने से रोकती है।
- मतदाता सूचि में नाम होने से आपको मतदान से वंचित नहीं किया जा सकता।
- मतदाता सूचि बालिग होने का प्रमाण होता है क्योंकि 18 वर्ष आयु के बाद ही मतदाता सूचि / वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा जाता है।
- मतदाता सूचि को समय – समय पर अपडेट भी किया जाता है , जिसमे नाम जोड़ने , नाम काटने तथा स्थानांतरण का भी प्रावधान होता है।
मतदाता सूचि में निम्न विवरण दर्ज होती है
- व्यक्ति का पुरा नाम
- पिता या पति का नाम
- जन्म की तारीख
- फोटो
- राष्ट्रिय पहचान संख्या / इपिक नंबर
- मतदान केंद्र का क्रमांक और पता
- मतदाता का वर्तमान पता
- विधानसभा एवं क्रमांक
वोटर लिस्ट / मतदाता सूचि में नाम कैसे जुड़वाएं
यदि आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है और अभी तक आपने अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़वाया है तो आप बूथ लेवल अधिकारी अथवा तहसीलदार कार्यालय में आवेदन देकर अपना नाम मतदाता सूचि में जुड़वाँ सकते है। मतदाता सूचि में नाम जुड़वाने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- जन्म प्रमाण करने वाले अंकसूची या दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
अपने गाँव की मतदाता सूचि कैसे डाउनलोड करें
मतदाता सूचि में अपना या अपने परिवार के सदस्यों के नाम देखने के लिए अथवा पूरी गांव की मतदाता सूचि डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई जानकारी का क्रमशः पालन करे –
- सबसे पहले आप निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा , जिसमे से आपको जिलेवार मतदाता सूचि प्रारंभिक प्रकाशन 2024 को ओपन करें।
- जिलेवार मतदाता सूचि प्रारंभिक प्रकाशन 2024 के ऑप्शन को ओपन करते ही मतदाता सेवा पोर्टल ओपन हो जायेगा।
- अब आपको State , District , Assembly constituency , Select language और कैप्चा कोड को दर्ज करने होंगे।
- अब आपके सामने सम्बंधित विधान सभा के मतदान केंद्र की सूचि क्रमशः दिखाई देने लगेगी।
- मतदान केंद्र / गाँव के नाम के सामने Final Roll 2024 दिखाई देगी। जिसे आप क्लिक करके उस गांव की मतदाता सूचि को डाउनलोड कर सकते है।
- डाउनलोड किये गए सूचि में आप अपने गाँव की कुल मतदाता , कुल महिला मतदाता , कुल पुरुष मतदाता और नए जुड़े मतदाताओं की सूचि देख सकते है।
- उक्त डाउनलोड हुए सूचि में आप अपना नाम , अपने परिवार के सदस्यों के नाम सहित पुरे गाँव के मतदाता सूचि का अवलोकन कर सकते है।
निष्कर्ष – अपने गाँव की मतदाता सूचि को कैसे डाउनलोड करे की पूरी जानकारी ऊपर स्टेप बाय स्टेप दी गई गई। दी गई प्रक्रिया अनुसार आप अपना नाम , परिवार के सदस्यों के नाम सहित पुरे गाँव की सूचि को देख पाएंगे। आगामी समय में चुनाव आने वाला है ऐसे में मतदाता सूचि में आपका या आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम है या नहीं जानने के लिए कृपया अपने गांव की मतदाता सूचि का अवश्य अवलोकन कर लेवें। इस जानकारी को कृपया सभी ग्रुप में अवश्य भेजें ताकि सभी नागरिक मतदाता सूचि का चुनाव से पहले अवलोकन कर पाएं ,,, धन्यवाद
FAQ / अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
Que 1 – मतदाता सूचि कौन तैयार करता है ?
Ans – मतदाता सूचि को भारत का चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राज्य चुनाव आयोग और राज्य चुनाव अधिकारी के द्वारा तैयार किया जाता है।
Que 2 – वोट कौन – कौन दे सकते है ?
Ans – ऐसे महिला / पुरुष या तृतीय लिंक के व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई हो और सम्बंधित क्षेत्र के मतदाता सूचि में उनका नाम हो वे सभी व्यक्ति वोट दे सकते है।
Que 3 – मतदाता सूचि में नाम कैसे जुड़वाएं ?
Ans – मतदाता सूचि में नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ अथवा तहसील कार्यालय से संपर्क कर / आवेदन देकर नाम जुड़वाया जा सकता है।
Que 4 – वोट डालने का उम्र क्या है ?
Ans – वोट डालने का उम्र 18 वर्ष है।
Que 5 – एक व्यक्ति कितना वोट डाल सकता है ?
Ans – एक चुनावी प्रक्रिया में अर्थात एक पद हेतु केवल एक ही वोट डाल सकता है।