Aadhaar Card Fraud Kya Hota Hai , Aadhaar Fraud Se Bachane Savdhaniyan , मास्क्ड आधार कार्ड क्या होता है , Masked Aadhaar Card Kaise Hota Hai , आधार फ्रॉड से बचने सावधानियां
आधार कार्ड फ्रॉड से कैसे बचे – आधार कार्ड हमारे दैनिक दिनचर्या में अभिन्न अंग बन चूका है , आज कल हर शासकीय अथवा निजी कार्यों में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। वर्तमान में आधार कार्ड ही सबसे बड़ा पहचान पत्र बन गया है। आधार कार्ड के माध्यम से ही राशन कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस , पेन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बनाये जाते है। वहीँ प्रापर्टी खरीदने / बेचने , चारपहिया दो पहिया वाहन खरीदने , बैंक में खाता खोलने के लिए , शैक्षणिक संस्थाओं में दाखिला के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता कर दी गई है। आधार कार्ड की उपयोगिता बढ़ते ही आधार कार्ड से जुड़े फ्राड भी बढ़ गए है। आधार फ्राड से बचना भी बहुत जरुरी हो गई है।
आधार के जरिए फ्रॉड के मामले समय – समय पर आते रहते है। इन सभी मामलों को देखते हुए आधार जारी करने वाली सरकारी संस्था UIDAI द्वारा समय – समय पर सुझाव दिए जाते है। ऐसे में ये सावधानियां अपनाकर आप आसानी से किसी भी प्रकार के आधार फ्रॉड से बच सकते है। आधार कार्ड के आने के पहले लगातार फर्जी दस्तावेज बनाये जाने की कई शिकायतें प्राप्त होते रहती थी। आधार कार्ड का कांसेप्ट ही फर्जीवाड़ा को रोकना और भारतीय नागरिक को एक विशिष्ट पहचान पत्र जारी करना ही प्रमुख उद्देश्य रहा है। आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अटेंडेंस होने के कारण डुप्लीकेट आधार कार्ड बनाया जाना संभव नहीं है। लेकिन आधार से जुड़े कई फ्रॉड सामने आते रहते है।

जिस प्रकार से आप अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करते है ठीक उसी प्रकार से अपने आधार कार्ड का भी सावधानी पूर्वक उपयोग करना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगो को आधार कार्ड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां शेयर कर रहे है , जिसका उपयोग करके आप आधार फ्रॉड से बच सकते है। आधार फ्रॉड से बचने के तरीकों की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
आधार कार्ड इस्तेमाल करते समय बरते ये 5 सावधानियां
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए पब्लिक वाईफाई का उपयोग न करें – ई – आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप कभी भी सार्वजनिक वाईफाई जैसे – रेलवे स्टेशन का वाईफाई , साइबर कैफे का वाईफाई का उपयोग नहीं करना चाहिए। ई – आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए हमेशा अपना पर्सनल घर का वाईफाई अथवा मोबाइल इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए।
मोबाइल नंबर उपडेट करें – आधार कार्ड से अपना मोबाइल नंबर अपडेट रखना अति महत्वपूर्ण हो गया है। क्योंकि यदि आपके आधार कार्ड को कहीं लिंक किया जाएगा तो उसका मैसेज आपको तत्काल पहुँच जाएगा। आप किसी भी आधार सेवा केंद्र में जाकर अथवा ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से अपना मोबाइल नंबर आधार से अपडेट करा सकते है।
आधार ओटीपी कभी भी शेयर न करें – आप हमेशा ध्यान रखे की आधार ओटीपी किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर न करें। अधिकांश फ्रॉड करने वाले लोग केवायसी के नाम पर आधार ओटीपी जानने की कोशिश में लगे रहते है। ऐसे में आपको कभी भी न फोन पर और न ही ईमेल पर आधार ओटीपी शेयर करें।
मास्क्ड आधार कार्ड का उपयोग – मास्क्ड आधार कार्ड का उपयोग करके आप आसानी से फ्रॉड के खतरे को कम कर सकते है। मास्क्ड आधार कार्ड में बीच के कुछ आधार नंबर छीप जाते है और आखरी के कुछ अंक दिखते है। मास्क्ड आधार कार्ड को आप यूआईडीएआई के अधिकृत वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
आधार का डुप्लीकेट सावधानीपूर्वक कराएं – कभी – कभी जब आप अपना आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी / फोटोकॉपी कराते है तो वहां से भी आपका आधार कार्ड की कॉपी इधर – उधर हो सकती है। अतः आप आधार की फोटो कॉपी कराते समय विशेष सावधानी बरते। यदि संभव हो तो अपने पहचान के दूकान में ही आधार की कॉपी कराएं।
आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें।
मोबाइल से आधार कार्ड कैसे अपडेट करें , देखें प्रोसेस।
आधार कार्ड अपडेट हेतु ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे लेवें।
सारांश – आधार कार्ड फ्रॉड से कैसे बचा जाए उसकी जानकारी हमने ऊपर विस्तार से दिया है। यदि आप भी किसी भी तरह फ्रॉड से बचना चाहते है तो ऊपर दी गई सभी 5 सावधानायों का अच्छे से पालन करें। उम्मीद है ऊपर आधार फ्रॉड से सम्बंधित दी गई जानकारी आप लोगो को अच्छी लगी होगी ,,, इस जानकारी को कृपया सभी लोगो तक अवश्य शेयर करें ,,,, धन्यवाद।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
ई – आधार क्या है ?
ई – आधार , आधार की एक पासवर्ड संरक्षित इलेक्ट्रानिक कॉपी है जिसे यूआईडीएआई के सक्षम अधिकारी द्वारा डिजिटलीकृत रूप से जारी किया जाता है।
मास्क्ड आधार कार्ड क्या होता है ?
मास्क्ड आधार कार्ड को यूआईडीएआई द्वारा ही जारी किया जाता है। मास्क्ड आधार कार्ड में शुरू के 8 अंक छिपे रहते है केवल अंतिम 4 अंक दिखाई देता है।
वर्चुअल आईडी (VID ) कैसे प्राप्त कर सकते है ?
आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 पर एक एसएमएस भेजकर वीआईडी जनरेट किया जा सकता है। VID के लिए आधार नंबर के अंतिम चार अंक टाइप करके पंजकृत मोबाइल के माध्यम से 1947 पर भेजना होगा।
आधार फ्रॉड से कैसे बचे ?
आधार फ्रॉड से बचने के लिए हमने ऊपर विस्तार से जानकारी दिया है , कृपया दी गई जानकारी का पालन कर आप आसानी से आधार फ्रॉड से बच सकते है।