आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें

आधार कार्ड कैसे अपडेट करें , आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर कैसे एड करें , आधार कार्ड का फोटो मोबाइल से कैसे बदले , मोबाइल से आधार कैसे अपडेट करें Aadhar Card Kaise Update Kare , Aadhaar Card Me Naya Mobile Number Kaise Update Kare , Aadhaar Card Ka Photo Kaise Change Kare , Aadhaar Book Appointment Kaise Le , आधार अपडेट हेतु अपाइंटमेंट कैसे ले

आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें – क्या आपका मोबाइल नंबर खो गया है , या किन्ही कारणों से मोबाइल नंबर बंद हो गया है। और आप नया नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना चाहते है , तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है। आप आसानी से अपने नए मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक करवा सकते है। नया मोबाइल नंबर को लिंक कराने के लिए आप डायरेक्ट आधार पंजीयन केंद्र में जा सकते है या फिर आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन बुक अपॉइंटमेंट कराकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम नया मोबाइल नंबर आधार से कैसे लिंक करा सकते है उसकी जानकारी बता रहे है।

आधार कार्ड वर्तमान में सबसे प्रमुख दस्तावेज बन गया है। हालाँकि लोगों के पास आधार कार्ड के अलावा वोटर आईडी कार्ड , राशन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पेनकार्ड एवं पासपोर्ट सहित अन्य पहचान पत्र मौजूद है लेकिन आधार कार्ड में बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज होने के कार्ड सबसे प्रमुख दस्तावेज है। हर कार्य के लिए वर्तमान में आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। वहीँ किन्ही कारणों से आधार कार्ड धारी व्यक्ति को अपना पता , मोबाइल नंबर आदि अपडेट कराने पड़ते है। यहाँ पर आप अपने नए मोबाइल नंबर को आधार से कैसे लिंक करा सकते है उसकी जानकारी दी जा रही है। मोबाइल नंबर अपडेट हेतु आप डायरेक्ट आधार पंजीयन केंद्र अथवा बुक अपॉइंटमेंट करने के बाद जा सकते है।

आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर कैसे लिंक या अपडेट करे

आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करने के दो तरीके मौजूद है। सबसे पहले आप सीधे आधार पंजीयन केंद्र जा सकते है दूसरे तरीके में आप अपने मोबाइल से बुक अपॉइंटमेंट कराने के बाद आधार पंजीयन केंन्द्र जा सकते है। यदि आप बुक अपाइंटमेनेट कराने के बाद आधार केंद्र जायेंगे तो आपका काम तत्काल और आसानी से हो जाएगी। वहीँ आप डायरेक्ट भी जा सकते है।

आधार केंद्र में जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कैसे कराए

  • सबसे पहले आप आधार पंजीयन केंद्र पर जाएं।
  • आधार एनरोलमेंट फार्म भरें।
  • फार्म में अपना नया मोबाइल नंबर और जानकारी भरें।
  • फार्म अधिकारी के पास जमा करें और बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करें।
  • मोबाइल अपडेट हेतु 50 रु. का शुल्क भुगतान करें।
  • एक माह के अंदर आपका नया मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक हो जाएगा।

फ़ोन से बुक अपाइंटमनट के माध्यम से मोबाइल नंबर अपडेट करें

  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – http://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर दी गई My Aadhar पर जाएं और Get Aadhaar के नीचे Book an Appointment को क्लीक करें।
  • अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे से City और Location को सेलेक्ट कर Proceed To Book Appointment को क्लीक करें।
  • अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर नया पेज ओपन हो जाएगा , जिसमे मोबाइल नंबर और पेप्चा कोड को भरकर Generate OTP को क्लीक करें और मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज कर Verify OTP को क्लीक करें।
  • अब आपके सामने Appointment Detail का फॉर्म ओपन हो जायेगा। जिसमे आधार नंबर भरें , आधार में जो नाम हो वह दर्ज करें , State / राज्य का चुनाव करें , City / सिटी का चुनाव करे और अंत में Aadhaar Sewa Kendra / आधार सेवा केंद्र का चुनाव करें , Next पर क्लीक करें।
  • Next पर क्लीक करते ही अब आपके सामने Personal Detail का ऑप्शन ओपन हो जाएगा। अब आपको New Mobile Number के बॉक्स पर टिक करें और Next पर क्लीक करें।
  • अब आप Time Slot Detail (तारीख और समय ) को भरे और Next पर क्लीक करें।
  • अब अंत में Appointment Detail का पेज ओपन हो जायेगा। आपके द्वारा भरी गई जानकारी प्रदर्शित होगी। सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और Submit बटन पर क्लीक करें।
  • Submit बटन को क्लीक करते ही आपका अपॉइंटमेंट फिक्स हो जायेगा। चुने गए तारीख और समय में चुने हुए आधार सेवा केंद्र में उपस्थित हो जाएं और अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट करा लेवें। नया नंबर अपडेट कराने जाने से पहले अपने अपॉइंटमेंट की प्रिंट आउट कॉपी अवश्य ले जाएं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न / FAQ

Que 1 – आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट कराए ?

Ans – आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट कराने की जानकारी हमने ऊपर दिया है अच्छे से पढ़ें और दिए गए जानकारी अनुसार अपना नया नंबर लिंक कराये।

Que 2 – क्या घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट हो सकता है ?

Ans – जी नहीं , घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होगा , लेकिन आप घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट हेतु अपॉइंटमेंट ले सकते है। अपॉइंटमेंट की जानकारी ऊपर दी गई है।

Que 3 – क्या आधार अपडेट हेतु आधार पंजीयन केंद्र में जाना जरुरी है ?

Ans – जी हाँ आधार अपडेट एवं पंजीयन हेतु आधार पंजीयन केंद्र जाना अनिवार्य है।

Que 4 – आधार अपडेट कराने में कितना पैसा लगता है ?

Ans – आधार अपडेट कराने में 50 रु. या 100 रु. लगते है।

अन्य जानकारी इसे भी अवश्य देखें

आधार कार्ड का फोटो कैसे बदले मोबाइल से।

फ़ोन से विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनवाए।

फोन से जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाये।

मुख्य मंत्री मितान योजना क्या है।

गांव सम्बन्धी सरकारी योजनायों की सूचि।

Leave a Comment