लोक सभा चुनाव 2024 का तारीखों का ऐलान हो चूका है। चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कई पब्लिक यूटिलिटी के काम प्रभावित होंगे वहीँ कई काम जारी भी रहेगी। आदर्श आचार संहिता के चलते कोई भी नई घोषणा नहीं किया जा सकेगा।
पूर्व से जारी विकास कार्य नहीं होगी प्रभावित
राज्य में जो विकास कार्य चल रहे है वह , जारी रहेगी। राशन कार्ड में संशोधन , ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्युअल , जाति प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र , मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने और जमीनों की रजिस्ट्री जैसे काम चलते रहेंगे। हालाँकि चुनाव कार्य में ड्यूटी होने के कारण कई कर्मचारी और अधिकारी दफ्तरों से नदारद रहेंगे जिस कारण से कार्य प्रभावित हो सकती है।
नए घोषणाओं पर रहेगी रोक
लोक सभा चुनाव परिणाम 2024 तक किसी भी शासकीय या अर्द्धशासकीय गेस्ट हॉउस , सर्किट हॉउस , रेस्ट हॉउस में चुनाव प्रचार – प्रसार या राजनितिक उद्देश्य से नहीं ठहर पाएंगे। वहीँ कोई भी नई योजनाओं का घोषणा नहीं की सकेगी। साथ वेकेंसी , भर्ती प्रक्रिया , पदोन्नति प्रक्रिया आदि भी आदर्श आचार संहिता तक बंद रहेगी। विशेष परिस्थिति में निर्वाचन आयोग से परमिशन लेकर कार्य किए जा सकते है।
ये काम जारी रहेगी
राशन कार्ड में नाम जोड़ना , हटाना , पता बदलना या रिन्युअल के कार्य जारी रहेंगे।
जाति प्रमाण पत्र , मूल निवासी प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र जारी किया जा सकेगा।
जमीन की खरीदी , बिक्री और रजिस्ट्री जारी रहेगी।
ड्राइविंग लाइसेंस और नवीनीकरण प्रक्रिया जारी रहेगी।
स्कूल ,कालेजों की पढ़ाई एवं परीक्षा यथावत जारी रहेंगे।
आचार संहिता से पहले शुरू हो चुके विकास कार्य जारी रहेगी। इनमें सडकों की मरम्मत या नई सड़क बनाने का काम जारी रहेगा।
ये काम नहीं होंगे
पेंशन फार्म जमा नहीं होंगे।
नए राशन कार्ड नहीं बनेंगे।
नए आर्म्स लाइसेंस नहीं मिलेगी।
किसी भी काम का नया ठेका नहीं दिया जा सकेगा।
विधायक निधि ,सांसद निधि या जनप्रतिनिधि के कोष से होने वाले कार्य रोक दिए जाएंगे।
कोई भी नया काम शुरू नहीं होगा।
नए काम के लिए टेंडर भी नहीं खोला जा सकेगा। .
नए वेकेंसी जारी नहीं होंगे , भर्ती प्रक्रिया बंद रहेगी।
किसी नए काम की घोषणा नहीं होगी।
07 चरणों में होंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने लोक सभा चुनाव 2024 का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल से लोक सभा की चुनाव शुरू होगी जो सात चरणों संपन्न होगी। अंतिम चरण का चुनाव 01 जून को संपन्न होगी उसके बाद 04 जून को वोटिंग की गणना होगी।
प्रथम चरण – 101 सीट
द्वितीय चरण – 89 सीट
तृतीय चरण – 94 सीट
चतुर्थ चरण – 96 सीट
पांचवा चरण – 49 सीट
छठवा चरण – 57 सीट
सातवां चरण – 57 सीट
छत्तीसगढ़ में तीन चारणों में चुनाव होगी संपन्न
प्रथम चरण 19 अप्रैल – बस्तर
द्वितीय चरण 26 अप्रैल – राजनांदगांव , महासमुंद और कांकेर
तृतीय चरण 07 मई – दुर्ग , रायपुर , जांजगीर चाम्पा , कोरबा , सरगुजा , रायगढ़ और बिलासपुर