330 रु. के बीमा में कितना पैसा मिलता है , PMJJBY आवेदन फॉर्म एवं विस्तृत जानकारी

Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana Detail , PMJJBY Scheme 2023 , Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana Claim , PMJJBY Claim Form , प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 330 रु. , PMJJBY Application Form , PMJJBY Claim Form Download , Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana Apply Online , प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में क्लेम कैसे करें ? , PMJJBY 330 रु. में कितना पैसा मिलता है , PMJJBY 436 रु.का बीमा पूर्ण विवरण , PMJJBY Full Form In Hindi , PMJJBY Form pdf , PMJJBY Form SBI

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना –

PMJJBY (Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana) की शुरुआत माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 09 मई 2015 को किया था। 330 रु. के वार्षिक प्रीमियम (हालाँकि अब 436 रु. के वार्षिक प्रीमियम ) भुगतान पर दो लाख की सहायता राशि दी जाती है। प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा करवाने के लिए किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन दिया जा सकता है। साथ ही इस योजना के तहत बीमा आप एलआईसी के माध्यम से भी करा सकते है। यह केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित योजना है। इस योजना का लाभ देश के आम , गरीब एवं मजदूर नागरिकों के द्वारा लिया जा रहा है।

330 रु. के बीमा से दो लाख का क्लेम –

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम भुगतान 330 रु.है , हालाँकि अब इसका वार्षिक प्रीमियम भुगतान 330 रु.से बढ़कर 436 रु. हो गई है। इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति की मृत्यु किसी भी कारण से हो जाती है तो 2 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाती है। वहीँ दुर्घटना में स्थायी पूर्ण विकलांग होने पर भी दो लाख का बीमा और आंशिक स्थायी विकलांग होने पर 1 लाख रु. की क्लेम दिया जाता है। प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों की आयु 18 से 50 वर्ष तक की होनी चाहिए। इस बीमा को एक बार करवा लेने से प्रति वर्ष ऑटो डेबिट के माध्यम से खाते से रकम कट जाती है। हालाँकि ऑटो डेबिट हेतु पर्याप्त बैलेंस खाता में होना अनिवार्य है।

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना / Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana Highlights –

योजना का नाम - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 

योजना को प्रारम्भ किया – केंद्र सरकार ने

कब से योजना प्रारम्भ हुई - 09 मई 2015 से 

आवेदक की आयु – 18 से 50 वर्ष तक।

योजना हेतु पात्र - भारत देश के समस्त 18 से 50 वर्ष आयु तक के व्यक्ति। 

वार्षिक प्रीमियम भुगतान – 330 रु. अब 330 रु. से बढ़कर 436 रु. हो गया है।

क्लेम राशि - मृत्यु या स्थायी पूर्ण विकलांगता पर 2 लाख रूपये और आंशिक स्थायी विकलांगता पर 1 लाख रूपये 

आधिकारिक वेबसाइट – https://www.jansuraksha.gov.in/

PMJJBY / प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हेतु आवश्यक अर्हताएं एवं आवश्यक डॉक्युमेंट्स –

  • आधार कार्ड।
  • राशन कार्ड।
  • परिचय पत्र।
  • बचत खाता नंबर और पासबुक की कॉपी।
  • जन्म प्रमाण पत्र अथवा कक्षा 10 वीं या जन्म को प्रमाणिकता करने वाले दस्तावेज।
  • मोबाइल नंबर।
  • पेन कार्ड
  • आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का नागरिक हो।

पॉलिसी से जुडी महत्वपूर्ण शर्तें –

  • पॉलिसी लेने के 45 दिन बाद ही यह स्कीम / बीमा मानी जाएगी।
  • दुर्घटना में यदि मृत्यु होती है तो यह स्कीम 24 घंटे के बाद से मान्य हो जाएगी।
  • Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana में प्रवेश की न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 50 वर्ष है।
  • 55 वर्ष की आयु तक यह बीमा चालू रहती है , 55 वर्ष की आयु के बाद यह बीमा स्वतः ही समाप्त हो जाएगी।
  • Pradhan Mantri Jivan Jyoti Bima Yojana हेतु आवेदक का किसी भी बैंक में बचत खाता होना अनिवार्य है।
  • प्रति वर्ष बीमा की राशि ऑटो डेबिट से 20 से 31 मई के मध्य काटी जाएगी। खाता में बैलेंस नहीं होने पररकम नहीं कटेगी , ऐसे समाप्त हो जाएगी।
  • बीमा समाप्त होने के बाद इसे पुनः बैंक में जाकर शुरू कराया जा सकता है।

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं प्रक्रिया / PMJJBY Documents –

आप सभी को अच्छे से ज्ञात होगा कि कोई भी सरकारी पॉलिसी लेने में महज 10 मिनट ही लगता है। 10 से 15 मिनट में कोई भी बैंक आपका इस योजना के तहत बीमा कर देगा। हालाँकि जब क्लेम लेनी होगी तो आपको सभी आवश्यक दस्तावेज को जमा करने के बाद ही क्लेम स्वीकार होगा। सभी दस्तावेज को एकत्र करने में कुछ अतिरिक्त समय लग सकती है। इस लिए हम आप लोगो को क्लेम में लगने वाले सभी दस्तावेज की जानकारी बता रहे है। क्लेम के लिए सीधे आप बैंक मैनेजर से जाकर चर्चा करें बैंक मैनेजर द्वारा दी गई जानकारी अनुसार कार्य करें। क्लेम हेतु आवश्यक दस्तावेज ये रहा –

  • नामित का आधार कार्ड
  • नामित की बैंक खाता नंबर और पासबुक की कॉपी
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • दुर्घटता की स्थिति में पोस्टमार्डम रिपोर्ट , पंचनामा , एफआईआर की कॉपी
  • क्लेम फॉर्म (क्लेम फॉर्म बैंक द्वारा उपलब्ध करा दिया जाता है।)
  • एक रूपये की रेवेन्यू टिकट
  • ग्राम प्रधान / सरपंच या पार्षद द्वारा जारी की गई मृत्यु पुष्टि की पत्र
  • शपथ पत्र

यदि आपके परिवार के किसी सदस्य ने इस बीमा का लाभ लिया हो और दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई हो , तो नामित व्यक्ति को ऊपर दी गई समस्त जानकारियों की कापियों , प्रमाण पत्रों के साथ बैंक क्लेम हेतु जाएँ तब आपका क्लेम आसानी होगा साथ ही वक्त की बचत भी होगी। क्लेम से सम्बंधित फॉर्म को आप विभागीय वेबसाइट – https://www.jansuraksha.gov.in/पर जाकर भी आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

FAQ (Frequently Asked Questions ) / अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

Que 1 – प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा क्या है ?

Ans – यह केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई बीमा योजना है। इस बीमा के तहत आवेदक की मृत्यु होने पर परिजन को दो लाख रूपये दिए जाते है।

Que 2 – प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा वार्षिक प्रीमियम राशि कितनी है ?

Ans – प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा की वार्षिक प्रीमियम 330 रु. है। हालाँकि अब वार्षिक प्रीमियम बढ़कर 436 रु. हो गई है।

Que 3 – 330 रु. के बीमा में कितना पैसा मिलता है ?

Ans – 330 रु. के बीमा में 2 लाख रूपये की सहायता राशि अथवा शर्त अनुसार 1 लाख रूपये की सहायता राशि मिलती है।

Que 4 – प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा कहा – कहा करा सकते है ?

Ans – -अपने कोई भी नजदीकी बैंक अथवा एलआईसी एजेंट के पास भी कराया जा सकता है।

Que 5 – प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा हेतु पात्रता क्या है ?

Ans – प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हेतु आवेदक भारत का नागरिक हो और आयु 18 से 50 वर्ष तक होने चाहिए।

Que 6 – बीमा को क्या बीच में बंद करा सकते है ?

Ans – जी हाँ , आप बीमा को अपनी इच्छा अनुसार कभी भी बंद करा सकते है , हालाँकि एक बार बीमा होने के बाद एक वर्ष तक वेलिड रहती है। हर वर्ष ऑटो डेबिट मोड़ से नवीनीकरण होते रहता है।

Que 7 – आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Ans – आधिकारिक वेबसाइट – https://www.jansuraksha.gov.in/

Leave a Comment